पूल किनारे अपनी मदहोश अदाओं से बिजली गिराती दिखीं अग्निजिता बनर्जी, तस्वीरें हैं बेहद हॉट
By ललित कुमार | Updated: June 22, 2019 13:19 IST2019-06-22T13:19:52+5:302019-06-22T13:19:52+5:30

अग्निजिता बनर्जी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर मीडिया ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं।

हाल ही में अग्निजिता बनर्जी पंजाबी सिंगर बी प्राक के वीडियो गाने 'नैन तेरे' में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखी थीं।

कोलकाता में जन्मी अग्निजिता इन बोल्ड तस्वीरों को देखने के बाद अप भी चाहकर अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

अग्निजिता मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी मशहूर हैं।

अग्निजिता कई बार सोशल मीडिया पर बिकीनी तस्वीरों से दर्शकों का ध्यान अपनी आकर्षित कर चुकी हैं।

आए दिन अग्निजिता अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं।

अग्निजिता जेट एअरवेज में केबिन क्रू मेंबर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

अग्निजिता बनर्जी के इंस्टाग्राम पर 194 हजार फॉलोवर्स हैं।

अग्निजिता की फैन फॉलोविंग उनकी हॉट अंदाज को देख लगातार बढ़ती जा रही है।


















