प्रियंका चोपड़ा के बाद अब आहना कुमरा की सिगरेट पीते हुए पिक वायरल

By ललित कुमार | Updated: August 10, 2019 15:32 IST2019-08-10T15:32:52+5:302019-08-10T15:32:52+5:30

Next

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद अब एक्ट्रेस आहना कुमरा ने सिगरेट पीती हुए ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्वीर शेयर की है।

आहना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

आहना बॉलीवुड फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

आहना ने भले ही ही शॉर्ट फिल्म 'Mai' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की हो लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सही पहचान 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' से मिली है।

आहना साल 2016 में 'प्रो कबड्डी' को भी होस्ट कर चुकी हैं।

आहना ने हाल ही में टफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग खत्म की है।

आहना 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी नजर आ चुकी हैं।

आहना जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाती नजर आएंगी।