बिहार की बाढ़ में मॉडल ने करवाया हॉट फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छाई फोटो- देखें PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 30, 2019 13:29 IST2019-09-30T13:29:24+5:302019-09-30T13:29:24+5:30

बिहार इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में पटना की एक स्टूडेंट मॉडल अदिति सिंह ने एक खास तरीका अपनाया।(ये सारी फोटो पटना के फोटोग्राफर सौरभ अनुराज के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

अदिति ने पटना की सड़कों पर जलजमाव के बीच अपना फोटो और वीडियो शूट कराया

इस दौरान वह रेड कलर की ड्रेस में सेक्सी अंदाज पेश करती नजर आ रही हैं

इस शूट को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया

सोशल मीडिया पर अदिति के इस खास अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

जलजमाव के बीच इस पूरे फोटो और वीडियो शूट को पटना के ही रहने वाले सौरभ अनुराज ने शूट किया है

फोटो शूट में मॉडल की अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं (ये सारी फोटो पटना के फोटोग्राफर सौरभ अनुराज के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

















