अदिति राव हैदरी ने यलो ड्रेस में करवाया जबरदस्त फोटोशूट, फैंस की टिक जाएगी निगाह
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 11, 2019 15:55 IST2019-11-11T15:55:47+5:302019-11-11T15:55:47+5:30

अदिति राव ने हाल ही में यलो ड्रेस में जबरदस्त फोटोशूट करवाया है

इस फोटोशूट में वह कहर ढाती नजर आ रही हैं

अतिति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दिल्ली 6 से की

उन्हें पहचान फिल्म ये साली जिंदगी से मिली।

उन्हें इस फिल्म के लिए स्क्रीन अवार्ड से भी नवाजा गया।

श्रृंगारम, ये साली जिंदगी, बॉस, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर 3,रॉकस्टार, दिल्ली 6,खूबसूरत, गुड्डू रंगीला, वजीर, और देवदास, हर हर ब्योमकेश।

अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं

















