1 / 8टीवी ऐक्ट्रेस नैना सिंह ने कुमकुम भाग्य छोड़ने की घोषणा कर दी है और अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मायरा मिश्रा नैना सिंह को रिप्लेस कर सकती हैं।2 / 8मायरा शर्मा अध्ययन सुमन को काफी लम्बे से डेट कर रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ ली गई रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। 3 / 8 नैना शो में 'अभि' और 'प्रज्ञा' की बेटी 'रिया' का किरदार निभा रही थीं। अब मायरा मिश्रा रिया का किरदार निभाती नज़र आ सकती हैं4 / 8मायरा मिश्रा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और इंस्टाग्राम पर तो उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।5 / 8 नैना शो में 'अभि' और 'प्रज्ञा' की बेटी 'रिया' का किरदार निभा रही थीं। अब मायरा मिश्रा रिया का किरदार निभाती नज़र आ सकती हैं, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। नैना सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो अपने किरदार से खुश नहीं थीं और उन्होंने फरवरी में ही ये शो छोड़ दिया था, लेकिन इस बारे में किसी से बात नहीं की थी। अब उन्होंने अपने शो छोड़ने की जानकारी देना ठीक समझा है। KBC: पहले एक करोड़ विनर ने बताया, 'जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने की थी एक घंटे ये बात' KBC: पहले एक करोड़ विनर ने बताया, 'जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने की थी एक घंटे ये बात' यह भी पढ़ें मायरा इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज और टिकटॉक वीडियो की वजह से खबरों में रहती 6 / 8मायरा मिश्रा अपने टॉपलेस फोटोशूट के चलते चर्चा में आई थी।7 / 8मायरा मिश्रा बेहद ग्लैमरस हैं और उनकी अदाएं तो किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं हैं।8 / 8अगर मायरा के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी सीरियल महाराज की जय हो औऱ बहू बेगम में भी नजर आ चुकी हैं।