एक्ट्रेस संदीपा धर ने शेयर की फोटो, दिखीं बेहद खूबसूरत, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
By शैलेश कुमार भक्त | Updated: December 28, 2020 15:56 IST2020-12-28T15:53:31+5:302020-12-28T15:56:50+5:30

संदीपा धर एक भारतीय अभिनेत्री हैं। संदीपा धर का जन्म 2 फरवरी 1989 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था।

संदीपा धर भारतीय क्लासिकल नृत्य भरतनाट्यम में पारंगत हैं, इसके अलावा वह जैज डांस में भी टेरेंस लुइस और शामक डावर से प्रशिक्षण ले चुकीं हैं।

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में संदीपा धर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।

संदीपा धर फैंस के बीच चर्चा में बने रहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।

संदीपा ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू 'इसी लाइफ में' से अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ किया था।

संदीपा धर 'गोलू और पप्पू' में भी नजर आई थीं। संदीपा धर साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती में नजर आयीं, जिसमे उन्होंने कृति की बड़ी बहन का किरदार निभाया था।

संदीपा धर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। संदीपा धर के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

















