आमिर खान की बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में आई दरार, हुआ ब्रेकअप-देखें कपल की खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 16, 2020 13:43 IST2020-04-16T13:43:35+5:302020-04-16T13:43:35+5:30

आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी पिछले दो साल से रिश्ते में हैं

इरा और मिशाल एक दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक इरा खान और मिशाल कृपलानी के रिश्ते में दरार आ गई है

सूत्र की मानें तो दोनों का रिश्ता एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. दोनों ने एक दूसरे से मिलना छोड़ दिया है

जबसे इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया है, दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई हैं

इरा खान डायरेक्टर रीमा कागती को उनके अगले प्रोजेक्ट में असिस्ट भी कर रही हैं

बता दें कि इरा खान ने कुछ समय पहले बोल्ड फोटोशूट करवाया था. इसमें उनके साथ उनकी दोस्त थी

ये फोटोशूट काफी वायरल हुआ था, इसके बाद इरा ने थिएटर प्ले Euripedes Medea के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी किया था

















