एक SMS की वजह से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, SBI ने जारी किया अलर्ट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 8, 2018 13:14 IST2018-08-08T13:11:05+5:302018-08-08T13:14:01+5:30
बैंक ने बताया है कि फर्जी संदेश फैलाया जा रहा है कि बैंक ग्रहकों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी SMS के जरिए मांग रही है।

एक SMS की वजह से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, SBI ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली, 8 अगस्त: डिजिटल जितना हमारे लिए सुविधाजनक है इसके साथ-साथ खतरनाक भी है। आए दिन इसके उदाहरण मिलते रहते हैं। सरकार सिस्टम को डिजिटल बनाने की भरपूर कोशिश कर रही है लेकिन डिजिटल फ्रॉड के कारण वह इस काम में वो पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है।
अभी हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) से ऐसे ही एक फ्रॉड की खबर आई है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ट्वीट के जरीए इस बात की दी है। बैंक ने बताया है कि फर्जी संदेश फैलाया जा रहा है कि बैंक ग्रहकों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी SMS के जरिए मांग रही है।
एसबीआई ने अपने ट्वीट किया कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने को नहीं कहेगा। ये एक फर्जी एसएमएस है जिसे आप नजरअंदाज करें। अगर ऐसा कोई भी एसएमएस आता है तो इस बात की फौरन रिपोर्ट करें। एसबीआई ने आगे लिखा कि ऐसे एसएमएस में आपके ATM कार्ड नंबर, पिन नंबर, एमपीआईएन,सीवीवी, सीआरएन, वैलिडिटी पीरियड, यूजरनेम, पासवर्ड, मोबइल नंबर, इमेल आदि की जानकारी मांगी जा सकती है। बैंक इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे संदेश भेजने वाले नंबर को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक कर दें।
बता दें कि इस तरह की खबरें इससे पहले भी कई बार खबर आ चुकी है।कुछ ऐसे गिरोह सक्रिए हैं जो लोगों को फोन कर उनके ATM कार्ड की जानकारी मांगते हैं। ये लोग फोन पर अपने आप को बैंक के कर्मचारी बताते हैं जिससे लोग भ्रमित हो जाते हैं। अब इस नई एसएमएस वाली गिरोह का खुलासा किया गया है जो लोगों से एसएमएस के जरिए उनकी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। हाल में ऐसे कई ग्रुप पकड़े गए हैं जो लोगों से बैंक या फिर आरबीआई के नाम पर ठगी कर रहे थे।