सीएम-पीएम के रूप में मिली सैलरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया इन्वेस्ट, जानिए उनकी फेवरिट सेविंग स्कीम

By भारती द्विवेदी | Published: September 19, 2018 01:35 PM2018-09-19T13:35:05+5:302018-09-19T13:40:45+5:30

वहीं पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी की संपत्ति 75 लाख बढ़ी है। साल 2014 में जहां पीएम मोदी की संपत्ति डेढ़ करोड़ थी, वहीं चार बाद बढ़कर 2.28 करोड़ हो गई है।

Pm narendra Modi has FD of over 1 crore Know where all he has invested | सीएम-पीएम के रूप में मिली सैलरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया इन्वेस्ट, जानिए उनकी फेवरिट सेविंग स्कीम

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 19 सितंबर: हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का ब्यौरा दिया गया। संपत्ति के दिए गए ब्यौरे के मुताबिक पीएम मोदी के पास कुल 2.28 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमे 48 हजार 944 रुपए कैश है। जारी किए गए ब्यौरे से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी कैश रखने से ज्यादा सेविंग में यकीन करते हैं।

2.28 करोड़ रुपए में उन्होंने 20 हजार रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपोजिट है। 5,18,235 लाख रुपए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में, 1, 59,281 लाख एलआईसी पॉलिसी में, 1,07,96,288 करोड़ एसबीआई फिक्स डिपॉजिट में और अपने गृह राज्य गांधीनगर स्थित एसबीआई ब्रांच में 11,29, 690 लाख रुपए जमा किए हैं। 

पीएम मोदी के पास 2.28 करोड़ की संपत्ति होने के बाद भी उनके पास खुद की टू व्हीलर और फ्रो व्हीलर गाड़ियां नहीं है। साथ ही देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सोना नहीं खरीदा है। उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 38 हजार रुपए है।

वहीं पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी की संपत्ति 75 लाख बढ़ी  है। साल 2014 में जहां पीएम मोदी की संपत्ति डेढ़ करोड़ थी, वहीं चार बाद बढ़कर 2.28 करोड़ हो गई है। बता दें कि पेयचेक डॉट इन वेबसाइट के मुताबिक बतौर पीएम नरेंद्र मोदी की सालाना सैलरी 18,96,000 लाख है, महीने की सैलरी 1,58,000 लाख है।

Web Title: Pm narendra Modi has FD of over 1 crore Know where all he has invested

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे