लगातार चार बर्डी से शुभंकर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंचे

By भाषा | Updated: September 12, 2021 14:57 IST2021-09-12T14:57:36+5:302021-09-12T14:57:36+5:30

With four consecutive birdies, Shubhankar reached the joint 12th position. | लगातार चार बर्डी से शुभंकर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंचे

लगातार चार बर्डी से शुभंकर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंचे

वेंटवर्थ (ब्रिटेन) , 12 सितंबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप के तीसरे दौर के आखिरी चार होल में बर्डी लगाकर चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर पहुंच गये।

शर्मा ने शुरुआती 14 होल में एक बोगी और एक बर्डी लगायी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार बर्डी के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

पहले दौर में 70 और दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलने वाले शर्मा का कुल स्कोर नौ अंडर का है।

वह आखिरी दौर में अगर अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में सफल हुए तो उन्हें सत्र के अंत में होने वाली ‘रेस टू दुबई वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप’ के लिये क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी। इसमें शीर्ष 60 गोल्फर जगह बनाते हैं। वह इसमें अभी 104वें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: With four consecutive birdies, Shubhankar reached the joint 12th position.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे