विलियम्स बहनें, केनिन सिनसिनाटी टूर्नामेंट से बाहर
By भाषा | Updated: August 11, 2021 11:50 IST2021-08-11T11:50:33+5:302021-08-11T11:50:33+5:30

विलियम्स बहनें, केनिन सिनसिनाटी टूर्नामेंट से बाहर
सिनसिनाटी, 11 अगस्त (एपी) सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन मंगलवार को सिनसिनाटी ओपन (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी।
सेरेना और केनिन चोटिल हैं लेकिन वीनस विलियम्स के हटने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
इससे पहले पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने शनिवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।
सेरेना ने दायें पांव में चोट के कारण 29 जून को विंबलडन में अपने पहले दौर के मैच से हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।
केनिन ने कहा कि उनका पांव चोटिल है लेकिन उनके इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले यूएस ओपन तक फिट होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।