डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक उम्र के पाये गये पहलवान को थप्पड़ जड़ा

By भाषा | Updated: December 18, 2021 18:14 IST2021-12-18T18:14:05+5:302021-12-18T18:14:05+5:30

WFI President slaps wrestler found to be older in U-15 national competition | डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक उम्र के पाये गये पहलवान को थप्पड़ जड़ा

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक उम्र के पाये गये पहलवान को थप्पड़ जड़ा

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रांची में अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान एक पहलवान को थप्पड़ जड़कर विवाद खड़ा कर दिया।

इस पहलवान को अधिक उम्र का पाये जाने के बाद ‘डिस्क्वालीफाई’ (अयोग्य) करार दिया गया था लेकिन वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की जिद कर रहा था।

यह घटना शुक्रवार को टूर्नामेंट के समापन के दिन हुई जब इस अयोग्य करार किये गये पहलवान ने मंच पर जाकर अध्यक्ष के साथ बदतमीजी करना शुरू कर और वह थोड़ी देर बाद अपना आपा खो बैठे।

दिलचस्प बात है कि यह पहलवान गोंडा में उसी अकादमी में ट्रेनिंग करता है जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की है।

डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह पहलवान अध्यक्ष से एक अहसान चाहता था कि उसे प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाये क्योंकि वह उत्तर प्रदेश का है और उनके सेंटर से ही है लेकिन अध्यक्ष उम्र संबंधित भ्रष्टाचार को जमीनी स्तर से ही जड़ से खत्म करना चाहते हैं इसलिये उन्होंने उसे हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘महासंघ अब बहुत सख्ती बरतता है और यह सुनिश्चित करने के लिये दृढ़निश्चयी है कि केवल सही उम्र के पहलवान ही उम्र ग्रुप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें। हमने प्रतियोगिता में से 60 से 70 अधिक उम्र के पहलवानों को डिस्क्वालीफाई किया और वह इनमें से एक था। ’’

तोमर ने कहा, ‘‘जब उसने अध्यक्ष के साथ बदतमीजी करना शुरू किया तो वह आपा खो बैठे और उन्होंने उसे थप्पड़ मारा। ’’

डब्ल्यूएफआई 2018 के बाद से ही अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है और उम्र संबंधित धोखाधड़ी लंबे समय से खेल में बड़ा मसला रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर अध्यक्ष उस लड़के को अनुमति दे देते तो इससे गलत संदेश जाता कि उत्तर प्रदेश के पहलवानों को तरजीह दी जा रही है। हम उम्र संबंधित धोखाधड़ी को अनुमति नहीं देंगे। यह लड़का मुझे भी तंग कर रहा था लेकिन मैं किसी तरह से संयमित बना रहा लेकिन जब उसने मंच पर मेहमानों के सामने अध्यक्ष से बदतमीजी करना शुरू किया तो वह आपा खो बैठे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WFI President slaps wrestler found to be older in U-15 national competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे