भारोत्तोलक गुरेवा ने तुर्कमेनिस्तान के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:13 IST2021-07-27T21:13:36+5:302021-07-27T21:13:36+5:30

Weightlifter Gureva wins first Olympic medal for Turkmenistan | भारोत्तोलक गुरेवा ने तुर्कमेनिस्तान के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

भारोत्तोलक गुरेवा ने तुर्कमेनिस्तान के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी) सोवियत संघ से स्वतंत्रता के बाद अस्तित्व में आये  कम आबादी वाले देश तुर्कमेनिस्तान ने मंगलवार को ओलंपिक में अपना पहला पदक जीता।  भारोत्तोलक पोलीना गुरेवा ने तोक्यो खेलों में इस मध्य एशियाई राष्ट्र के लिए रजत पदक हासिल किया।

महिलाओं के 59 किग्रा में पदक जीतने वाली इस 21 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं क्योंकि तुर्कमेनिस्तान के इतिहास में यह पहला ओलंपिक पदक है।  तुर्कमेनिस्तान को किसी भी खेल को अभी तक एक पदक नहीं मिला था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लग रहा है कि मैं तुर्कमेनिस्तान के इतिहास की हिस्सा बन गयी हूं।’’

गुरेवा ने कुल 217 किग्रा का भार उठाकर जापान की मिकिको अंदोह (214 किग्रा) को पछाड़ा। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण ताइवान की क्यो ह्सिंग-चुन ने 236 किग्रा का भार उठाकर जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weightlifter Gureva wins first Olympic medal for Turkmenistan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे