हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:18 IST2021-08-14T20:18:15+5:302021-08-14T20:18:15+5:30

We will win at least five medals including three gold: Indian para badminton coach | हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

नयी दिल्ली, 14 अगस्त भारत की सात सदस्यीय पैरा बैडमिंटन टीम को शनिवार को तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये विदाई दी गयी जिसमें कोच गौरव खन्ना ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी कम से कम पांच पदक लेकर लौटेंगे।

तोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेल पदार्पण करेगा और भारत के पास प्रमोद भगत (एसएल3), कृष्ण नागर (एसएच6) और तरूण ढिल्लों (एसएल4) के रूप में पदक के दावेदार मौजूद हैं। प्रमोद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं।

अनुभवी पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल3-एसयू5) महिला वर्ग में पदक की दावेदार हैं।

खन्ना ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये बहुत मजबूत टीम है। पैरालंपिक के लिये दुनिया के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से दो भारत के हैं। पुरूष एकल में दो एसएल3 और दो एसएल4 वर्ग के हैं। ’’

टीम में सुहास एल यथिराज (एसएल4) और मनोज सरकार (एसएल3) भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी पदक लायेंगे और कम से कम पांच पदकों की उम्मीद है। हम देश के लिये पांच पदक जीतेंगे जिसमें तीन स्वर्ण होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We will win at least five medals including three gold: Indian para badminton coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे