नयी दिल्ली, आठ सितंबर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की दाहिनी कोहनी का बुधवार को आपरेशन किया गया। वह कुछ दिन पहले ही विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स से हट गयी थी।
यह 27 वर्षीय खिलाड़ी ट्रायल्स के पहले मुकाबले में उतरने के बाद 31 अगस्त को इससे हट गयी थी। तब उन्होंने कहा था कि वह चोट के कारण नहीं हट रही हैं और उन्हें चक्कर आना जैसा महसूस हो रहा था।
विनेश ने अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोहनी का आपरेशन हो गया। मैं कितनी बार भी गिरूं, फिर भी उठूंगी। ’’
तोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली विनेश को भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के लिये निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।