विल्लारीयाल ने कैडिज से 3-3 से ड्रा खेला

By भाषा | Updated: October 27, 2021 11:04 IST2021-10-27T11:04:21+5:302021-10-27T11:04:21+5:30

Villarreal played out a 3-3 draw with Cadiz | विल्लारीयाल ने कैडिज से 3-3 से ड्रा खेला

विल्लारीयाल ने कैडिज से 3-3 से ड्रा खेला

मैड्रिड, 27 अक्टूबर (एपी) अर्नाट डैनजुमा के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से विल्लारीयाल ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में कैडिज के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रा खेला।

डैनजुमा ने बॉक्स के अंदर से शॉट जमाकर गोल दागा और इस तरह से विल्लारीयाल को लगातार तीसरे मैच में हार से बचाया। विल्लारीयाल ने अब तक केवल दो जीत दर्ज की हैं और वह 12वें स्थान पर है।

कैडिज की तरफ से एंथनी लोजानो ने हैट्रिक जमायी। कैडिज इस तरह से पिछले छह मैचों में कोई मैच नहीं जीत पाया है। कैडिज ने इस सत्र में केवल एक जीत दर्ज की है और उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

अन्य मैचों में एथलेटिक बिलबाओ ने इस्पेनयोल को 1-1 से ड्रा पर रोका जबकि अलावेस ने एल्ची को 1-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villarreal played out a 3-3 draw with Cadiz

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे