नाथ, रिंकू की अर्धशतकीय पारियों से उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को हराया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:10 IST2021-12-19T19:10:43+5:302021-12-19T19:10:43+5:30

Uttar Pradesh beat Madhya Pradesh with fifties from Nath, Rinku | नाथ, रिंकू की अर्धशतकीय पारियों से उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को हराया

नाथ, रिंकू की अर्धशतकीय पारियों से उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को हराया

जयपुर, 19 दिसंबर अनुभवी अक्षदीप नाथ (78) और रिंकू सिंह (नाबाद 58) की मुश्किल परिस्थितियों में खेली गयी अर्धशतकीय पारियों के दम पर उत्तर प्रदेश ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से शिकस्त दी।

क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के सामने हिमाचल की टीम की चुनौती होगी। यह मैच 21 दिसंबर को खेला जायेगा।

शुभम शर्मा की 83 रन की पारी के बाद भी मध्य प्रदेश की टीम 49.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गयी। उत्तर प्रदेश ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (46 रन पर दो विकेट) ने शुरुआती ओवर में ही अभिषेक भंडारी को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज कर टीम को पहली सफलता दिला दी।

शुभम और रमीज खान (35) की दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। शिवम मावी ने रमीज को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

शुभम ने 99 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये।

रजत पाटिदार (46) और वेंकटेश अय्यर (30) ने बीच के ओवरों में तेजी से रन जोड़े लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मध्य प्रदेश की टीम ने 35 रन के अंदर आखिरी सात विकेट गंवा दिये।

लक्ष्य का पीछा करते समय आवेश खान (47 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने  उत्तर प्रदेश ने सात रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (29) और समीर रिजवी (38) ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन अय्यर (40 रन पर एक विकेट) ने कौशिक को पवेलियन भेज मैच पर मध्य प्रदेश की पकड़ बनाये रखी।

इसके बाद रिजवी और नाथ ने 58 रन की साझेदारी की मैच में टीम की वापसी करायी। रिजवी 71 गेंद में 38 रन बनाने के बाद रन आउट हुए।

नाथ को रिंकू सिंह के रूप में इसके बाद अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

नाथ ने 92 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि रिंकू ने 64 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े।

भुवनेश्वर 13 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh beat Madhya Pradesh with fifties from Nath, Rinku

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे