गैरवरीय इंडोनेशियाई जोड़ी ने महिला युगल बैडमिंटन में चीन की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता
By भाषा | Updated: August 2, 2021 14:40 IST2021-08-02T14:40:31+5:302021-08-02T14:40:31+5:30

गैरवरीय इंडोनेशियाई जोड़ी ने महिला युगल बैडमिंटन में चीन की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता
तोक्यो, दो अगस्त (एपी) इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी राहायु की महिला युगल जोड़ी ने ओलंपिक बैडमिंटन के फाइनल में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन की जोड़ी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
गैरवरीय इंडोनेशियाई जोड़ी ने स्वर्ण पदक की दावेदार चीन की जोड़ी को 21-19, 21-15 से सीधे गेम में मात देकर उलटफेर किया।
महिला युगल में चीनी की जोड़ियों ने लगातार पांच बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। यह सिलसिला हालांकि 2016 रियो ओलंपिक में टूट गया था जब उसे फाइनल में जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले सोमवार को दक्षिण कोरिया की किम सो-येओंग एवं कोंग ही योंग की जोड़ी ने हमवतन ली सो-ही एवं शीन सेयुंग-चान की जोड़ी को हराकर इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।