नियोन (स्विट्जरलैंड), 23 फरवरी (एपी) पुरुष और महिलाओं की वार्षिक अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप को मंगलवार को लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया।
यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों के कारण यह फैसला करना पड़ा।
यूएफा ने कहा, ‘‘टीमों की यात्रा और छोटे टूर्नामेंट का आयोजन काफी मुश्किल साबित होता।’’
पुरुष टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ग्रुप में मार्च में 50 से अधिक देशों को हिस्सा लेना था जिसके बाद रोमानिया में 30 जून से आठ टीमों का फाइनल खेला जाना था।
महिला क्वालीफायर अप्रैल में होने थे जबकि फाइनल टूर्नामेंट जुलाई में बेलारूस में होता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Under 19 European Football Championship canceled for the second consecutive year