डुम्बारनी लिंक्स (स्कॉटलैंड) , 16 अगस्त भारत की त्वेसा मलिक ट्रस्ट गोल्फ महिला स्कॉटिश ओपन के आखिरी दौर में 75 स्कोर के साथ निराशाजनक संयुक्त 76वें स्थान पर रही ।
त्वेसा ने 73 . 72 . 77 . 75 के साथ नौ ओवर स्कोर किया । वहीं ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारत की अदिति अशोक कट में प्रवेश नहीं कर सकी ।
त्वेसा ने फ्रंट नाइन पर चार बोगी किये और एक बर्डी लगाया । वहीं बैक नाइन पर एक बोगी किया और एक बर्डी लगाया ।
रियान ओ टूली ने अपने कैरियर का पहला खिताब जीता । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता न्यूजीलैंड की लीडिया को दूसरे स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।