त्वेसा ने फ्रांस में निराशाजनक शुरूआत की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:12 IST2021-06-03T21:12:02+5:302021-06-03T21:12:02+5:30

Tvesa makes disappointing start in France | त्वेसा ने फ्रांस में निराशाजनक शुरूआत की

त्वेसा ने फ्रांस में निराशाजनक शुरूआत की

एवियन-लेस-बेंस (फ्रांस), तीन जून भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा मलिक ने गुरूवार को जाब्रा लेडिज ओपन के पहले दौर में चार ओवर 75 का कार्ड खेलकर निराशाजनक शुरूआत की।

त्वेसा पिछले हफ्ते इटली में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रही थीं। उन्होंने 15वें होल से बोगी से शुरूआत की पर फिर बर्डी लगाकर इसकी भरपायी की। लेकिन फिर वह दूसरे, पांचवें और सातवें होल में शॉट ड्राप कर बैठीं। आठवें और नौंवे होल में बर्डी कर उन्होंने वापसी की। पर 13वें होल में बोगी और 14वें होल में डबल बोगी कर बैठीं।

गत चैम्पियन अनाबेल डिमॉक ने चार अंडर 67 का कार्ड खेलकर शानदार शुरूआत की जिससे वह जर्मनी की ओलिविया कोवान (68) पर एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tvesa makes disappointing start in France

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे