शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास, जेवरेव सीधे सेटों में जीते

By भाषा | Updated: October 27, 2021 11:16 IST2021-10-27T11:16:38+5:302021-10-27T11:16:38+5:30

Top seed Tsitsipas, Zverev win in straight sets | शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास, जेवरेव सीधे सेटों में जीते

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास, जेवरेव सीधे सेटों में जीते

वियना, 27 अक्टूबर (एपी) स्टेफनोस सिटसिपास ने तीन सेट प्वाइंट बचाकर एरेस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6 (6), 6-4 से हराया जबकि ओलंपिक चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रहे।

जेवरेव दूसरे सेट में एक समय 2-5 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की ओर फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 7-5 से हराया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास पहले सेट के टाईब्रेकर में एक समय 6-3 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक बनाकर यह सेट अपने नाम किया और फिर दूसरे सेट में पहले मैच प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की।

यूनान के इस खिलाड़ी का अगला मुकाबला फ्रांसिस टिफो से होगा जिन्होंने डुसान लाजोविच को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त कास्पर रुड ने लॉयड हैरिस को 7-5, 7-6 (2) से और कैमरन नोरी ने मार्टन फुस्कोविक्स को 7-6 (4), 6-1 से हराया।

छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलियासिम ने रिकार्डस बेरंकिस को 6-3, 6-2 से जबकि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले आस्ट्रियाई डेनिस नोवाक ने इटली के क्वालीफायर जियानलुका मैगर को 7-6 (4), 7-6 (4) से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top seed Tsitsipas, Zverev win in straight sets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे