ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:24 IST2021-07-28T18:24:28+5:302021-07-28T18:24:28+5:30

Tomorrow's schedule for India in Olympic Games | ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

तोक्यो, 28 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में भारत का गुरूवार का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

तीरंदाजी :

अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरूष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 7 . 30 से

बैडमिंटन :

पी वी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , सुबह 6 . 15 से

मुक्केबाजी :

सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरूष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8 . 15 से

एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से

घुड़सवारी :

फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से

गोल्फ :

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से

हॉकी :

भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरूष पूल ए मैच , सुबह छह बजे से

नौकायन:

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरूषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 5.20 से

सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेसर रेस

निशानेबाजी :

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tomorrow's schedule for India in Olympic Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे