Tokyo Olympics: मेरठ के सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से अभिषेक वर्मा बाहर
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 24, 2021 11:07 IST2021-07-24T11:00:32+5:302021-07-24T11:07:52+5:30
Tokyo Olympics: भारत के अभिषेक वर्मा 17वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना सके।

चौधरी 586 का स्कोर करके क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान पर रहे।
Tokyo Olympics: उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले सौरभ चौधरी ने रिकॉर्ड कायम किया। भारत के सौरभ चौधरी ने तोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह बनाई। चौधरी 586 का स्कोर करके क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान पर रहे।
भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में जगह बना ली। प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया।
#Tokyo2020 | 10m Air Pistol Men's event: Saurabh Chaudhary (in file photo) finishes No.1 in qualification and qualifies for the medal round, Abhishek Verma misses out. pic.twitter.com/PbEURJUlz2
— ANI (@ANI) July 24, 2021
भारत की उम्मीदों पर शनिवार को पानी फिर गया
भारत के अभिषेक वर्मा अच्छे प्रयासों के बावजूद फाइनल में प्रवेश से चूक गए और 17वें स्थान पर रहे । पिछले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके चौधरी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके छह सीरिज में 586 स्कोर किया। चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे स्थान पर रहे। वर्मा का स्कोर 575 रहा।
तोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों पर शनिवार को पानी फिर गया जब अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम 16 में हार गए । भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के लिन युन जू और चेंग आई चिंग ने 11 . 8, 11 . 6, 11 . 5, 11 . 4 से हराया।
पहले दो गेम में 5 . 1 और 5 . 3 से बढ़त बनाने के बाद भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी। क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धा से ओलंपिक में जगह बनाने वाली 19 वर्षीय लिन के फ्लैंक्स का 12वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सामना नहीं कर सकी। फोरहैंड और बैकहैंड से उनके लाजवाब ड्राइव का कोई जवाब नहीं था।
भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 5 . 1 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद लिन और चेंग ने लगातार आठ अंक हासिल कर लिये। शरत और मनिका ओलंपिक के लिये रवाना होने से पहले राष्ट्रीय शिविर में सिर्फ तीन दिन साथ खेले थे। दोनों ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में पदक की उम्मीद जगाई थी। मनिका और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में उतरेंगी।