टोक्यो ओलंपिकः सेमीफाइनल मुकाबले में हारीं पीवी सिंधु, ताइवान की खिलाड़ी ने दी शिकस्त, पदक जीतने का है एक और मौका

By अभिषेक पारीक | Updated: July 31, 2021 17:27 IST2021-07-31T16:47:55+5:302021-07-31T17:27:03+5:30

टोक्यो ओलंपिक में भारत की पीवी सिंधु अपने सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सीधे सैटों में 21-18 और 21-12 से हराया। 

Tokyo Olympics: Indian shuttler PV Sindhu loses to Tai Tzu ying of Chinese Taipei in women's singles semifinal | टोक्यो ओलंपिकः सेमीफाइनल मुकाबले में हारीं पीवी सिंधु, ताइवान की खिलाड़ी ने दी शिकस्त, पदक जीतने का है एक और मौका

फाइल फोटो

Highlightsटोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हार गईं हैं।ताइवान की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सीधे मुकाबले में 21-18 और 21-12 से हराया।कांस्य पदक के लिए सिंधु का मुकाबला अब चीन की खिलाड़ी से कल होगा। 

टोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हार गईं हैं। महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ताइवान (चीनी ताइपे ) की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सीधे मुकाबले में 21-18 और 21-12 से हराया। हालांकि अब भी पदक की आस धूमिल नहीं हुई है। कांस्य पदक के लिए सिंधु का मुकाबला अब चीन की खिलाड़ी से कल होगा। 

सिंधु टोक्यो ओलंपिक में अपना सेमीफानल मुकाबला ताइवान की ताई जू से खेलने के लिए उतरीं। अब तक बड़े मुकाबलों में सिंधु ने ताइवानकी खिलाड़ी को हराया है, लेकिन इस बार वे उन्हें हराने में कामयाब नहीं हो सकीं। सिंधु और ताई जू के बीच सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो मुसाशिनो फोरेस्ट प्लाजा कोर्ट-1 पर खेला गया। 

पहले गेम में सिंधु ने बढ़त बना ली थी लेकिन ताइवान की खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और 21-18 से पहला गेम अपने नाम किया। वहीं दूसरे गेम में भी सिंधु को उन्होंने कोई मौका नहीं दिया। ताई जु ने सिंधु को गलतियां करने के लिए मजबूर किया। इस तरह से सिंधु दूसरे गेम में पिछड़ती चली गईं और 21-12 से यह गेम गंवाकर मैच हार गईं। 

उधर, इस जीत के साथ ही ताइवान की खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गई हैं और ओलंपिक गोल्ड की दावेदार हैं। ताई जू का मुकाबला फाइनल में चीन की खिलाड़ी चेन यू फेई से होगा। 

सिंधु ने शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले पीवी सिंधु 2016 में रियो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं और पूरा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वे सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहीं थीं

सिंधु के मुकाबले ताइवान की खिलाड़ी का पलड़ा भारी

इस मुकाबले से पहले तक सिंधु और ताई जु यिंग अब बैडमिंटन के कोर्ट पर 20 बार आमने-सामने हुए। इसमें ताइवान की खिलाड़ी का पलड़ा भारी रहा। ताई जु सिंधु के खिलाफ 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं। वहीं सिंधु ने उनके खिलाफ 7 मुकाबले जीते। इससे पहले सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताइवान शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। हालांकि ओलंपिक में सिंधु ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकीं। 

Web Title: Tokyo Olympics: Indian shuttler PV Sindhu loses to Tai Tzu ying of Chinese Taipei in women's singles semifinal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे