बेलारूस की फर्राटा धाविका का आरोप, कहा-अपने देश नहीं जाना, जान को खतरा, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:48 IST2021-08-02T21:30:04+5:302021-08-02T21:48:56+5:30

Tokyo Olympics:  ‘बेलारूस स्पोर्ट सॉलिडेरिटी फाउंडेशन‘ ने बताया कि उन्होंने उसे चार अगस्त का वारसॉ का टिकट खरीद दिया है।

Tokyo Olympics Belarusian Olympian Christina Simanovskaya refuses to return home safety | बेलारूस की फर्राटा धाविका का आरोप, कहा-अपने देश नहीं जाना, जान को खतरा, जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से भी मदद मांगी थी।

Highlightsखिलाड़ी क्रिस्टसीना सिमानोस्काया को तोक्यो में पोलैंड दूतावास से मानवीय वीजा मिल गया है।पोलैंड का मानवीय वीजा मिल गया है और वह उस देश में शरण ले सकती है। चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ने के लिये कहा गया जबकि उसने इसमें कभी भी भाग नहीं लिया था।

Tokyo Olympics: बेलारूस की एक ओलंपिक फर्राटा धाविका ने आरोप लगाया है कि उनकी टीम के अधिकारियों ने जबर्दस्ती उन्हें स्वदेश भेजने की कोशिश की जबकि उसका मानना है कि वहां निरंकुश सरकार होने के कारण वह सुरक्षित नहीं है।

उसे पोलैंड का मानवीय वीजा मिल गया है और वह उस देश में शरण ले सकती है। खिलाड़ी क्रिस्टसीना सिमानोस्काया को तोक्यो में पोलैंड दूतावास से मानवीय वीजा मिल गया है। ‘बेलारूस स्पोर्ट सॉलिडेरिटी फाउंडेशन‘ ने बताया कि उन्होंने उसे चार अगस्त का वारसॉ का टिकट खरीद दिया है।

ताजा विवाद की शुरुआत तब हुई जब सिमानोस्काया ने अधिकारियों के टीम के प्रति बर्ताव की निंदा की जिसकी बेलारूस में सरकारी मीडिया ने काफी निंदा की है। वहां सरकार आलोचकों के दमन की कार्रवाई कर रही है।

सिमानोस्काया ने कहा कि उसे जबरन चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ने के लिये कहा गया जबकि उसने इसमें कभी भी भाग नहीं लिया था। उसे हवाई अड्डे भेज दिया गया लेकिन उसने इस्तांबुल की उड़ान लेने से इनकार करके पुलिस से मदद मांगी। उसने सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से भी मदद मांगी थी। 

Web Title: Tokyo Olympics Belarusian Olympian Christina Simanovskaya refuses to return home safety

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे