टोक्यो ओलंपिकः अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने हॉकी से स्पेन के खिलाड़ी पर किया हमला, एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आए दोनों टीमों के खिलाड़ी

By अभिषेक पारीक | Updated: July 24, 2021 21:47 IST2021-07-24T21:18:52+5:302021-07-24T21:47:10+5:30

टोक्यो ओलंपिक के दौरान एक हॉकी मैच के दौरान एक ऐसा मामला देखने में आया, जिसे देखकर के खेल भावना जरूर आहत हुई होगी।

Tokyo Olympic: argentina hockey player lucas rossi hits spanish player in the head with stick | टोक्यो ओलंपिकः अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने हॉकी से स्पेन के खिलाड़ी पर किया हमला, एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आए दोनों टीमों के खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिकः अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने हॉकी से स्पेन के खिलाड़ी पर किया हमला, एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आए दोनों टीमों के खिलाड़ी

Highlightsटोक्यो ओलंपिक के दौरान एक हॉकी मैच के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला।अर्जेंटीना के एक खिलाड़ी ने हॉकी से स्पेन के खिलाड़ी के सिर पर प्रहार किया।

टोक्यो ओलंपिक के दौरान एक हॉकी मैच के दौरान एक ऐसा मामला देखने में आया, जिसे देखकर के खेल भावना जरूर आहत हुई होगी। ओलंपिक जैसे दुनिया के सबसे बड़े खेलों के महाकुंभ में ऐसी घटनाएं कई सवाल खड़े करती है। 

यह मामला अर्जेंटीना और स्पेन के हॉकी मैच के दौरान पेश आया। जब अर्जेंटीना के एक खिलाड़ी ने बिना किसी उकसावे के हॉकी से स्पेन के खिलाड़ी के सिर पर प्रहार किया। 

दोनों टीमों के बीच यह मैच एक-एक से ड्रा रहा। इसके आखिर में अर्जेंटीना के लुकास रॉसी ने स्पेन के स्टार खिलाड़ी डेविड एलेग्रे के पास पहुंचे। जो अपने पैरों को स्ट्रेच करवा रहे थे। इसी दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने हॉकी को उसके सिर पर दबा दिया। 

बिना किसी उकसावे की इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच में हंगामा खड़ा कर दिया। एलेग्रे और रॉसी एक दूसरे पर लगातार चिल्लाते देखे गए। रॉसी का मानना था कि एलेग्रे समय को बर्बाद करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू किया और फिर आखिर में हॉकी से मारा। 

इस दौरान दोनों टीम अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी। इस घटना से पहले दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आ रही थी।

रॉसी ड्रेसिंग रूम में लौटने तक नाराज रहे। इस दौरान दोनों पक्षों के अधिकारियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया। हालांकि दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी खेल खत्म होने के बाद शांत नजर आए। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Web Title: Tokyo Olympic: argentina hockey player lucas rossi hits spanish player in the head with stick

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे