दर्शकों को अनुमति न मिलने पर ‘तोक्यो 2020’ ने माफी मांगी

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:26 IST2021-07-09T17:26:49+5:302021-07-09T17:26:49+5:30

'Tokyo 2020' apologizes for not allowing viewers | दर्शकों को अनुमति न मिलने पर ‘तोक्यो 2020’ ने माफी मांगी

दर्शकों को अनुमति न मिलने पर ‘तोक्यो 2020’ ने माफी मांगी

तोक्यो, नौ जुलाई (एपी) ‘तोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए टिकट जारी करने वाली समिति के वरिष्ठ निदेशक हिडेनोरी सुजुकी ने शुक्रवार को तोक्यो और उसके तीन पड़ोसी प्रांतों सैतामा, चिबा और कानागावा में खेलों के दौरान किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं देने के लिए माफी मांगी है।

सुजुकी ने कहा कि समिति दर्शकों को स्टेडियम आने का मौका देने लिए अथक प्रयास जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि  शिजुओका, इबाराकी, फुकुशिमा और मियागी प्रान्तों में होने वाले खेल आयोजनों को दर्शक देख सकते हैं। यहां प्रशंसकों की अधिकतम संख्या 10,000 या स्टेडियम बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत तक सीमित होगी।

 उन्होंने कहा कि समिति लॉटरी द्वारा टिकटों को जारी करेगी, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किये जाएंगे।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी जो सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त को खत्म होगा।

तोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लागू किये गये  आपातकाल के कारण यहां के स्टेडियमों में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Tokyo 2020' apologizes for not allowing viewers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे