टाइगर वुड्स की दुर्घटना ‘ महज एक हादसा’ थी , कहा लॉस एंजिलिस के शेरीफ ने

By भाषा | Updated: February 25, 2021 12:14 IST2021-02-25T12:14:54+5:302021-02-25T12:14:54+5:30

Tiger Woods accident was 'just an accident', said Sheriff of Los Angeles | टाइगर वुड्स की दुर्घटना ‘ महज एक हादसा’ थी , कहा लॉस एंजिलिस के शेरीफ ने

टाइगर वुड्स की दुर्घटना ‘ महज एक हादसा’ थी , कहा लॉस एंजिलिस के शेरीफ ने

लॉस एंजिलिस, 25 फरवरी (एपी) लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ ने कहा है कि टाइगर वुड्स के साथ हुआ हादसा ‘ महज एक हादसा’ था और इसमें किसी आपराधिक जांच की संभावना नहीं है ।

अधिकारियों ने कहा कि वुड्स के ड्रग्स या अल्कोहल सेवन के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं । उनकी कार मंगलवार को सड़क के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी ।

शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा ,‘‘वह नशे में नहीं था ।’’

कैलिफोर्निया में अटार्नी जस्टिन किंग ने कहा कि जांचकर्ता अगर ये साबित कर देते हैं कि वह सड़क असुरक्षित है और उसी वजह से वुड्स के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ।

शेरीफ ने कहा कि जांचकर्ता ड्रग्स या अल्कोहल के सेवन को लेकर खून के नमूने की जांच कर सकते हैं । इसके अलावा वुड्स के मोबाइल की भी जांच की जा सकती है कि कहीं वह ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात तो नहीं कर रहे थे या कार के ब्लैक बॉक्स से पता चल सकता है कि उनकी रफ्तार कितनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger Woods accident was 'just an accident', said Sheriff of Los Angeles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे