आस्ट्रेलिया के तीन क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग से हटे
By भाषा | Updated: June 4, 2021 12:50 IST2021-06-04T12:50:41+5:302021-06-04T12:50:41+5:30

आस्ट्रेलिया के तीन क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग से हटे
सिडनी, चार जून (एपी) आस्ट्रेलिया के तीन फुटबॉल क्लब एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) 2021 से हट गये हैं क्योंकि कोविड—19 के कारण उनका घरेलू सत्र लंबा खिंच गया है।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को बयान जारी करके बताया कि सिडनी एफसी, मेलबर्न एफसी और ब्रिस्बेन रोर इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप से हट गये हैं। आस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने एएफसी से यह पुष्टि की।
एएफसी ने कहा, ''यह मामला अब एएफसी की संबंधित समितियों को भेजा जाएगा जिनके फैसले से तय समय में सूचित किया जाएगा।''
आयोजकों ने यह नहीं बताया कि ए—लीग से इन टीमों की जगह पर किन टीमों को एशियाई चैंपियनशिप में जगह दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।