चैंपियन्स लीग की इनामी राशि में होगा इजाफा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:39 IST2021-05-27T19:39:53+5:302021-05-27T19:39:53+5:30

The prize money of the Champions League will be increased | चैंपियन्स लीग की इनामी राशि में होगा इजाफा

चैंपियन्स लीग की इनामी राशि में होगा इजाफा

मैड्रिड, 27 मई (एपी) चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को अगले तीन साल में अधिक इनामी राशि मिलेगी क्योंकि यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा की तीन क्लब प्रतियोगिताओं के प्रसारण और प्रायोजन करार की राशि में लगभग आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ है और कुल राजस्व तीन अरब 50 लाख यूरो (चार अरब 27 लाख) हो गया है।

यूएफा के राजस्व में 2018-21 की तुलना में 2024 तक वार्षिक 25 करोड़ यूरो (30 करोड़ 50 लाख डॉलर) का इजाफा होगा। संस्था ने गुरुवार को आनलाइन कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

चैंपियन्स लीग क्लबों की इनामी राशि में थोड़ा इजाफा होगा जबकि 23 करोड़ 50 लाख यूरो (28 करोड़ 70 लाख डॉलर) की इनामी राशि यूरोपा कांफ्रेंस लीग के लिए आवंटित की जाएगी जो तीसरे टीयर की प्रतियोगिता है और इसे अगले साल शुरू किया जाएगा।

चैंपियन्स लीग में हिस्सा लेने वाले 32 क्लबों के बीच दो अरब यूरो (दो अरब 44 करोड़ डॉलर) से कुछ अधिक की राशि बंटेगी जो 2018-21 तक प्रत्येक सत्र के लिए एक अरब 95 करोड़ यूरो (दो अरब 38 करोड़ डॉलर) थी। प्रत्येक क्लब के हिस्से से मामूली राशि काटी जाएगी जिससे कि पिछले सत्र में कोरोना वायरस महामारी के कारण व्यवधान से प्रसारणकर्ता हो हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

चैंपियन्स लीग में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक क्लब को 1 करोड़ 56 लाख 40 हजार यूरो की बेसिक्स फीस का भुगतान होगा जो पिछले तीन सत्र में एक करोड़ 52 लाख 50 हजार यूरो थी।

टूर्नामेंट से एक क्लब अधिकतम 13 करोड़ यूरो (16 करोड़ डॉलर) की कमाई कर सकता है जिसमें इनामी राशि और प्रसारण राशि भी शामिल है।

यूरोपा लीग की इनामी राशि 56 करोड़ यूरो (68 करोड़ 40 लाख डॉलर) थी। पिछले सत्र के ग्रुप चरण में 48 टीमों ने हिस्सा लिया था।

अगले सत्र से यूरोपा लीग में 32 टीमों का ग्रुप चरण होगा और कुल 46 करोड़ 50 लाख यूरो (56 करोड़ 80 लाख डॉलर) की राशि बंटेगी। 32 टीमों की यूरोपा कांफ्रेंस और यूरोपा लीग की कुल इनामी राशि 70 करोड़ यूरो (85 करोड़ 40 लाख डॉलर) होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The prize money of the Champions League will be increased

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे