अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद , दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोले कोहली

By भाषा | Updated: December 2, 2021 14:11 IST2021-12-02T14:11:28+5:302021-12-02T14:11:28+5:30

The picture is expected to be clear in the next few days, Kohli said on the tour of South Africa | अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद , दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोले कोहली

अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद , दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोले कोहली

मुंबई, दो दिसंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है । कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद यह दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा ,‘‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं । हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी । राहुल भाई (द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है । यह जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं ।हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है ।’’

भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The picture is expected to be clear in the next few days, Kohli said on the tour of South Africa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे