गणपति और ठक्कर की भारतीय जोड़ी आखिरी दौर से पहले सबसे निचले पायदान पर

By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:16 IST2021-07-31T17:16:33+5:302021-07-31T17:16:33+5:30

The Indian pair of Ganpati and Thakkar were at the bottom before the last round. | गणपति और ठक्कर की भारतीय जोड़ी आखिरी दौर से पहले सबसे निचले पायदान पर

गणपति और ठक्कर की भारतीय जोड़ी आखिरी दौर से पहले सबसे निचले पायदान पर

इनोशिमा, 31 जुलाई पुरुषों की स्किफ 49अर स्पर्धा में केसी गणपति और वरूण ठक्कर की भारतीय सेलिंग (पाल नौकायन) जोड़ी शनिवार को यहां ओलंपिक की तीन रेस में क्रमश: 16वें, नौवें और 14वें स्थान पर रही।

भारतीय जोड़ी 154 अंकों के साथ 19 जोड़ियों में ओवरऑल 17वें स्थान पर है।

प्रतियोगिता में अब सिर्फ पदक स्पर्धा बाकी है।

प्रत्येक स्पर्धा में रेस की एक सीरीज होती है। प्रत्येक रेस में स्थान के हिसाब से अंक दिये जाते हैं जिसमें पहले स्थान पर रहने वाले को एक अंक जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो अंक मिलते हैं। अन्य प्रतिस्पर्धियों को भी इसी तरह स्थान के हिसाब से अंक मिलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Indian pair of Ganpati and Thakkar were at the bottom before the last round.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे