लाइव न्यूज़ :

ठाकुर ने ओलंपिक तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 21:27 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 12 जुलाई खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को अपनी पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों का जायजा लिया।

इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उनके साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) तथा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधिकारी भी शामिल हुए।

इस समिति की यह सातवीं बैठक थी लेकिन पिछले सप्ताह खेल मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद ठाकुर और प्रमाणिक के लिए यह पहली बैठक है।

ठाकुर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिपरिषद में फेरबदल किये जाने के बाद किरेन रीजीजू की जगह खेल मंत्री बने हैं।

बंगाल से पहली बार सांसद चुने गए 35 वर्षीय प्रमाणिक को ठाकुर के अधीन युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हैं। ठाकुर कैबिनेट मंत्री हैं।

ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं के प्रावधान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

बैठक से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह उच्च स्तरीय समिति की एक सामान्य समीक्षा बैठक थी जो लंबे समय से चल रही है। इन बैठकों में हम ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा लेते हैं। हमारा मकसद यह देखना है कि सब कुछ सही तरीके से चल रहा है या कुछ  लंबित मामले भी है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।’’

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक बयान जारी कर बताया कि बैठक में मंत्री को ‘‘ तोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की तैयारियों, एथलीटों और अधिकारियों के टीकाकरण, यात्रा और ठहरने की व्यवस्था के साथ 17 जुलाई को यहां से रवाना होने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था और अन्य सभी संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ माननीय मंत्री जी ने मंत्रालय में अपने अधिकारियों से 17 जुलाई को एयर इंडिया द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए का अनुरोध किया।’’

बैठक में खेल मंत्रालय के सचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश राजगोपालन और खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव एल.एस. सिंह ने भाग लिया।

बत्रा के अलावा आईओए की ओर से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के प्रमुख अजय सिंह और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला मौजूद थे।

  ठाकुर ने इसके अलावा, अधिकारियों के साथ ‘#चीयर4इंडिया’ अभियान की प्रगति और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत की तैयारियों पर भी चर्चा की।

मोदी 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ बातचीत करेंगे।

इस बातचीत का दूरदर्शन और विभिन्न सरकारी सोशल मीडिया मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के कारण सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच 120 से अधिक भारतीय खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगे। इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के  बिना  होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!