गर्मी और उमस से बचने के लिये टेनिस मैच देर से शुरू होंगे

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:29 IST2021-07-28T19:29:53+5:302021-07-28T19:29:53+5:30

Tennis matches will start late to avoid heat and humidity | गर्मी और उमस से बचने के लिये टेनिस मैच देर से शुरू होंगे

गर्मी और उमस से बचने के लिये टेनिस मैच देर से शुरू होंगे

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक में टेनिस खिलाड़ियों को चिलचिलाती धूप और भयानक उमस का सामना करना पड़ रहा है जिस पर कई खिलाड़ियों ने टिप्पणियां भी की।

खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से बचाने के लिये टेनिस के मैचों का समय अब बदल दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कहा कि मैच दोपहर तीन बजे शुरू होंगे जो सुबह 11 बजे शुरू हो रहे थे।

कई खिलाड़ी बुधवार को लू से जूझते दिखे।

दानिल मेदवेदेव भी फैबियो फोगनिनी के खिलाफ जीत के दौरान करीब बेहोश ही हो गये थे जबकि पाउला बाडोसा गर्मी के कारण माकेटा वोंद्रोयूसोवा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में रिटायर होने के बाद व्हीलचेयर पर कोर्ट से बाहर गयीं।

तापमान 88 डिग्री फारेनहाइट (31 डिग्री सेल्सियस) तक बढ़ गया है लेकिन ‘हीट इंडेक्स’ से यह 99 डिग्री फारेनहाइट (37 डिग्री सेल्सियस) महसूस होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tennis matches will start late to avoid heat and humidity

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे