सट्टेबाजी के आरोप में टेनिस लाइन जज रोचर प्रतिबंधित
By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:32 IST2020-12-09T20:32:13+5:302020-12-09T20:32:13+5:30

सट्टेबाजी के आरोप में टेनिस लाइन जज रोचर प्रतिबंधित
लंदन, नौ दिसंबर (एपी) टेनिस लाइन जज डेविड रोचर को मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में बुधवार को 18 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसमें चार महीने की सजा को निलंबित किया गया है।
टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टेनिस की भ्रष्टाचार रोधी इकाई) ने कहा कि फ्रांस के इस लाइन जज पर जनवरी से अक्टूबर 2019 तक 11 बार सट्टा लगाने का आरोप है । उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है।
रोचर ने सट्टा लगाने के आरोपों को स्वीकार कर लिया है लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं करने की बात से सहमत नहीं हैं।
उन पर यह प्रतिबंध छह दिसंबर 2020 से छह फरवरी 2022 तक लागू रहेगा। उन पर पांच हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा जिसमें से चार हजार डॉलर की छूट दे दी गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।