समापन समारोह में भाग लेंगे दस भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं

By भाषा | Updated: August 8, 2021 13:04 IST2021-08-08T13:04:36+5:302021-08-08T13:04:36+5:30

Ten Indian officials will participate in the closing ceremony, there is no restriction on the number of players | समापन समारोह में भाग लेंगे दस भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं

समापन समारोह में भाग लेंगे दस भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं

तोक्यो, आठ अगस्त तोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे।

भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

शनिवार को कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे।

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten Indian officials will participate in the closing ceremony, there is no restriction on the number of players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे