टेक महिंद्रा ने आनंद से अनुबंध किया, ‘ग्लोबल चेस लीग’ के साथ काम करेंगे

By भाषा | Published: February 22, 2021 06:54 PM2021-02-22T18:54:02+5:302021-02-22T18:54:02+5:30

Tech Mahindra contracts with Anand to work with Global Chase League | टेक महिंद्रा ने आनंद से अनुबंध किया, ‘ग्लोबल चेस लीग’ के साथ काम करेंगे

टेक महिंद्रा ने आनंद से अनुबंध किया, ‘ग्लोबल चेस लीग’ के साथ काम करेंगे

चेन्नई, 22 फरवरी टेक महिंद्रा ने सोमवार को पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन को अपने साथ जोड़ा जो अपनी तरह की पहली लीग ‘ग्लोबल चेस लीग’ में विस्तृत भूमिका निभाएंगे।

इस लीग का लक्ष्य सभी खिलाड़ियों को जोड़ना है जिसमें पेशेवर और अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि यह लीग फ्रेंचाइजी आधार पर खेली जाएगी।

दुनिया भर में इस लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में महिला और पुरुष खिलाड़ियों के अलावा जूनियर और वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी जो राउंड रोबिन प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेंगे। समय आने पर लीग का ढांचा और टीम की जानकारी घोषित की जाएगी।

ग्रैंडमास्टर आनंद ने ट्वीट किया, ‘‘निजी गौरव का लम्हा। भारत से जुड़ी वास्तविक वैश्विक स्पर्धा की घोषणा करने का गर्व है। ’’

यह भी घोषणा की गई कि पांच बार के विश्व चैंपियन और भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आनंद लीग को तैयार करने में मदद करेंगे और मेंटर, साझेदार की भूमिका निभाते हुए सलाह देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tech Mahindra contracts with Anand to work with Global Chase League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे