तालाखाद्जे ने भारोत्तोलन रिकार्ड तोड़े, सीरिया ने पदक जीता

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:09 IST2021-08-04T22:09:12+5:302021-08-04T22:09:12+5:30

Talakhadze breaks weightlifting record, Syria wins medal | तालाखाद्जे ने भारोत्तोलन रिकार्ड तोड़े, सीरिया ने पदक जीता

तालाखाद्जे ने भारोत्तोलन रिकार्ड तोड़े, सीरिया ने पदक जीता

तोक्यो, चार अगस्त (एपी) जार्जिया के भारोत्तोलक लाशा तालाखाद्जे ने बुधवार को तोक्यो ओलंपिक के सुपर हेवीवेट वर्ग में तीन विश्व रिकार्ड बनाये।

भारोत्तोलन स्पर्धा के अंतिम दिन गत चैम्पियन तालाखाद्जे ने बुधवार को स्नैच में 223 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 265 किग्रा और कुल 488 किग्रा का वजन उठाकर विश्व रिकार्ड बनाया।

तालाखाद्जे ने पुरूषों की 109 किग्रा से अधिक वजन वर्ग की स्पर्धा में ये रिकार्ड भार उठाये और तीनों में विश्व रिकार्ड बनाये।

ईरान के अली दावुडी 47 किग्रा के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे।

यहां तक कि तालाखाद्जे के शुरूआती भार भी किसी अन्य द्वारा प्रयास किये वजन से अधिक थे जिसका मतलब था कि उन्हें लगातार तीन बार यह वजन उठाना था।

उन्होंने कहा कि वह 2024 में भी तीसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतेंगे। साथ ही यह भी सवाल पूछे जाने लगे कि वह 500 किग्रा का वजन उठाने वाले पहले व्यक्ति बन सकते हैं या नहीं।

इस सवाल के जवाब में उन्होंने दुभाषिये के जरिये कहा, ‘‘इस समय, यह 500 किग्रा का वजन जोखिम भरा होगा। लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा और मैं इसके करीब पहुंचने के लिये सब कुछ करूंगा। ’’

सीरिया के मान असाद ने 424 किग्रा के वजन से कांस्य पदक जीता जो एक दशक पहले शुरू हुए गृह युद्ध के बाद देश का पहला पदक है। सीरिया का किसी भी खेल में पिछला ओलंपिक पदक 2004 में मुक्केबाजी का कांस्य पदक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talakhadze breaks weightlifting record, Syria wins medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे