ओलंपिक में भारत के सोमवार के प्रदर्शन का सार

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:45 IST2021-07-26T19:45:36+5:302021-07-26T19:45:36+5:30

Summary of India's performance at the Olympics | ओलंपिक में भारत के सोमवार के प्रदर्शन का सार

ओलंपिक में भारत के सोमवार के प्रदर्शन का सार

तोक्यो, 26 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में सोमवार को भारत का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा ।

तलवारबाजी :

भवानी देवी दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट से हारकर बाहर । पहले मैच में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया था ।

टेबल टेनिस :

मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में क्रमश: तीसरे और दूसरे दौर से बाहर । अचंत शरत कमल पुरूष एकल तीसरे दौर में पहुंचे ।

महिला हॉकी :

महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार । पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से हारने के बाद अब रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने 2 . 0 से हराया ।

निशानेबाजी :

अंगद वी सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान पुरूष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूके ।

तैराकी :

साजन प्रकाश पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके ।

मुक्केबाजी :

आशीष चौधरी 75 किग्रा वर्ग के पहले ही दौर में चीन के एरबीके तुओहेता से 0 . 5 से हारे ।

तीरंदाजी :

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरूणदीप रॉय की पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर बाहर ।

टेनिस :

सुमित नागल पुरूष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से हारे ।

बैडमिंटन :

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल के दूसरे मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से हारे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Summary of India's performance at the Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे