ओलंपिक में भारत के सोमवार के प्रदर्शन का सार
By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:45 IST2021-07-26T19:45:36+5:302021-07-26T19:45:36+5:30

ओलंपिक में भारत के सोमवार के प्रदर्शन का सार
तोक्यो, 26 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में सोमवार को भारत का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा ।
तलवारबाजी :
भवानी देवी दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट से हारकर बाहर । पहले मैच में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया था ।
टेबल टेनिस :
मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में क्रमश: तीसरे और दूसरे दौर से बाहर । अचंत शरत कमल पुरूष एकल तीसरे दौर में पहुंचे ।
महिला हॉकी :
महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार । पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से हारने के बाद अब रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने 2 . 0 से हराया ।
निशानेबाजी :
अंगद वी सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान पुरूष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूके ।
तैराकी :
साजन प्रकाश पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके ।
मुक्केबाजी :
आशीष चौधरी 75 किग्रा वर्ग के पहले ही दौर में चीन के एरबीके तुओहेता से 0 . 5 से हारे ।
तीरंदाजी :
अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरूणदीप रॉय की पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर बाहर ।
टेनिस :
सुमित नागल पुरूष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से हारे ।
बैडमिंटन :
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल के दूसरे मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से हारे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।