कोलकाता, 20 मार्च कप्तान शुभो पॉल के 40वें मिनट में किये गये गोल की मदद से सुदेवा दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में इंडियन एरोज को 1-0 से शिकस्त दी।
इस जीत से सुदेवा एफसी के पदार्पण सत्र में 18 अंक हो गये हैं।
सुदेवा के लिये 40वें मिनट में शुभो पॉल ने युवा फारवर्ड शाईबोरलांग खरपान के शॉट के रिबाउंड का फायदा उठाया और शानदार गोल करके अपनी टीम को आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।