श्रीहरि नटराज ने तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला

By भाषा | Updated: December 18, 2021 18:38 IST2021-12-18T18:38:21+5:302021-12-18T18:38:21+5:30

Srihari Nataraja picks out 'best Indian time' at Swimming World Championships | श्रीहरि नटराज ने तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला

श्रीहरि नटराज ने तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला

अबुधाबी, 18 दिसंबर शीर्ष भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज शनिवार को यहां फिना शार्ट कोर्स विश्व चैम्पियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं था।

उन्होंने पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 24.40 सेकेंड का समय निकला जिससे वह हीट में कुल 26वें स्थान पर रहे।

बीस साल के नटराज हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके क्योंकि इसमें शीर्ष 16 तैराक ही हिस्सा लेते हैं।

यह नटराज का प्रतियोगिता में दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ है। बेंगलुरू के इस तैराक ने शुरूआती दिन 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपने रिकार्ड को बेहतर किया था।

नटराज ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, वह ओलंपिक के लिये साजन प्रकाश के बाद ‘ए’ क्वालीफाइंग समय हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तैराक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srihari Nataraja picks out 'best Indian time' at Swimming World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे