Spanish Football League La Liga 2023: 80000 फैंस सड़क पर उतरे, मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद टीम चैंपियन, पुरुष और महिला खिताब पर कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2023 11:37 IST2023-05-16T11:36:59+5:302023-05-16T11:37:42+5:30

Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना की पुरुष टीम ने एस्पेनियोल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद स्पेनिश लीग में अपना पहला खिताब सुनिश्चित किया।

Spanish Football League 2023 Around 80000 fans celebrate Barcelona men and women titles since 2019 beating Espanyol 4-2 first time since Lionel Messi left see pics | Spanish Football League La Liga 2023: 80000 फैंस सड़क पर उतरे, मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद टीम चैंपियन, पुरुष और महिला खिताब पर कब्जा

टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बार्सिलोना में खुली बस में परेड करके अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

Highlightsलियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद यह पहला अवसर है जबकि टीम ने ला लीगा का खिताब जीता है।बार्सिलोना की महिला टीम दो सप्ताह पहले ही खिताब अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी थी। टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बार्सिलोना में खुली बस में परेड करके अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पुरुष और महिला टीमों के खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए लगभग 80,000 प्रशंसक यहां सड़कों पर उतर आए। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने एस्पेनियोल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद स्पेनिश लीग में अपना पहला खिताब सुनिश्चित किया।

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद यह पहला अवसर है जबकि टीम ने ला लीगा का खिताब जीता है। बार्सिलोना की महिला टीम दो सप्ताह पहले ही खिताब अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी थी। इन दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बार्सिलोना में खुली बस में परेड करके अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

प्रशंसक गीत गा रहे थे और बार्सिलोना का ध्वज लहरा रहे थे। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर लिखा था,‘‘ ला लीगा हमारा है और भविष्य भी।’’ महिलाओं की शर्ट पर लिखा था,‘‘ हम साथ खेले, हम साथ जीते।’’ बार्सिलोना की पुरुष टीम ने चार दौर पहले ही ला लीगा में अपना 27 वां खिताब सुनिश्चित किया।

उसके 34 मैचों में 85 अंक हो गए हैं जबकि उसके करीबी प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड के 34 मैचों में 71 अंक हैं। बार्सिलोना ने इस साल स्पेनिश सुपर कप भी जीता था। बार्सिलोना की महिला टीम ने भी चार मैच पहले ही अपना आठवां खिताब सुनिश्चित कर दिया था। वह जून में महिला चैंपियंस लीग के फाइनल में वोल्फ्सबर्ग से भिड़ेगी। 

Web Title: Spanish Football League 2023 Around 80000 fans celebrate Barcelona men and women titles since 2019 beating Espanyol 4-2 first time since Lionel Messi left see pics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे