सिंधू के पिता ने कहा, सेमीफाइनल की हार को भुलाकर रविवार को नये सिरे से शुरुआत करो

By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:38 IST2021-07-31T20:38:30+5:302021-07-31T20:38:30+5:30

Sindhu's father said, forget the semi-final defeat and start afresh on Sunday | सिंधू के पिता ने कहा, सेमीफाइनल की हार को भुलाकर रविवार को नये सिरे से शुरुआत करो

सिंधू के पिता ने कहा, सेमीफाइनल की हार को भुलाकर रविवार को नये सिरे से शुरुआत करो

हैदराबाद, 31 जुलाई पी वी सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने शनिवार को कहा कि उनकी बेटी को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग से मिली पीड़ादायक हार को भुलाकर तोक्यो ओलंपिक के महिला एकल में रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ होने वाले कांस्य पदक मैच के लिये नये सिरे से शुरुआत करनी होगी।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू का सेमीफाइनल में हार से स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिये वह रविवार को बिंग जियाओ का सामना करेगी।

भारत की 1986 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता वॉलीबॉल टीम के सदस्य रहे रमन्ना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल हमें अधिक सतर्क रहना होगा और उसे देश के लिये पदक जीतने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे हार भुलानी होगी हालांकि किसी भी खिलाड़ी के लिये तीसरे और चौथे स्थान के लिये खेलना पीड़ादायक होता है। उसे रविवार के मैच को एक नये मैच के रूप में लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu's father said, forget the semi-final defeat and start afresh on Sunday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे