शुभंकर 66 के शानदार कार्ड के साथ बीएमडब्ल्यू पीजीए में शीर्ष 10 में रहे

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:12 IST2021-09-13T14:12:06+5:302021-09-13T14:12:06+5:30

Shubhankar finishes top 10 in BMW PGA with a scintillating 66 | शुभंकर 66 के शानदार कार्ड के साथ बीएमडब्ल्यू पीजीए में शीर्ष 10 में रहे

शुभंकर 66 के शानदार कार्ड के साथ बीएमडब्ल्यू पीजीए में शीर्ष 10 में रहे

वेंटवर्थ (ब्रिटेन), 13 सितंबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 2021 बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप के आखिरी दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेल अपने अभियान को संयुक्त नौवें स्थान के साथ खत्म किया।

तीसरे दौर के आखिरी चार होल में लगातार चार बर्डी लगाने वाले शुभंकर ने चौथे दौर में सात बर्डी के मुकाबले एक बोगी किया। उन्होंने कुल अंडर-15 का स्कोर बनाया।

उन्होंने सत्र के अंत में होने वाली ‘रेस टू दुबई वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप’ के लिये क्वालीफाई करने की अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए रैंकिंग में 26 स्थान का सुधार किया। वह अब 78वें पायदान पर है। इसमें टूर्नामेंट में शीर्ष 60 गोल्फ खिलाड़ी जगह बनाते हैं।  

शुभंकर इस सत्र में अच्छे लय में चल रहे है। उन्होंने पांच टूर्नामेंटों में भाग लिया है जिसमें से दो में शीर्ष 10 और दो में शीर्ष 20 में रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar finishes top 10 in BMW PGA with a scintillating 66

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे