शरत, मनिका ने एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट जीतकर मिश्रित युगल में ओलंपिक कोटा हासिल किया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 16:05 IST2021-03-20T16:05:54+5:302021-03-20T16:05:54+5:30

Sharat, Manika win Olympic qualification in mixed doubles by winning Asian qualification tournament | शरत, मनिका ने एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट जीतकर मिश्रित युगल में ओलंपिक कोटा हासिल किया

शरत, मनिका ने एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट जीतकर मिश्रित युगल में ओलंपिक कोटा हासिल किया

दोहा, 19 मार्च भारत के अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की स्टार जोड़ी ने शनिवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के फाइनल में कोरिया के सांग सु ली और जिही जनियोन की जोड़ी को 4-2 से शिकस्त देकर मिश्रित युगल टेबल टेनिस में ओलंपिक कोटा हासिल किया।

वर्ष 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी को रोमांचक फाइनल में 8-11 6-11 11-5 11-6 13-11 11-8 से शिकस्त दी।

शरत और मनिका ने गुरूवार को पहले ही एकल वर्ग में कोटा हासिल कर लिया था और अब दोनों इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले तोक्यो ओलंपिक में बतौर जोड़ी हिस्सा लेंगे।

शुक्रवार को शरत और मनिका ने सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन को लिन ये को सेमीफाइनल में 4-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

गुरूवार को सभी चार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिये एकल वर्ग के लिये क्वालीफाई किया था जिसमें शरत और मनिका सहित जी साथियान और सुर्तिथा मुखर्जी शामिल हैं।

साथियान और सुर्तिथा दक्षिण एशियाई ग्रुप के अपने अपने वर्गों में विजेता रहे थे जबकि शरत और मनिका ने दूसरे स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के खिलाड़ी की बदौलत तोक्यो का टिकट कटाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharat, Manika win Olympic qualification in mixed doubles by winning Asian qualification tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे