तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को

By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:56 IST2021-05-16T19:56:05+5:302021-05-16T19:56:05+5:30

Selection of Indian Athletics Team for Tokyo Paralympics on June 15-16 | तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को

तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को

नयी दिल्ली, 16 मई तोक्यो मे अगस्त-सितंबर में होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिेय भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम का चयन 15 और 16 जून को यहां होने वाले दो दिवसीय ट्रायल के दौरान किया जाएगा।

ट्रायल्स का आयोजन सरकार के सुरक्षा दिशानिर्देशों और कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। ’’

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) कार्डधारक खिलाड़ी और तोक्यो ओलंपिक खेलों का न्यूनतम क्वालीफिकेशन मानदंड हासिल करने वाले खिलाड़ी ही ट्रायल्स में भाग लेने के पात्र होंगे।’’

तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Selection of Indian Athletics Team for Tokyo Paralympics on June 15-16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे