सरीन , गुकेश और रक्षिता आनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड चैम्पियनशिप के फाइनल्स में

By भाषा | Updated: December 22, 2020 19:38 IST2020-12-22T19:38:18+5:302020-12-22T19:38:18+5:30

Sarin, Gukesh and Rakshita at the finals of the online World Youth and Cadet Rapid Championship | सरीन , गुकेश और रक्षिता आनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड चैम्पियनशिप के फाइनल्स में

सरीन , गुकेश और रक्षिता आनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड चैम्पियनशिप के फाइनल्स में

चेन्नई, 22 दिसंबर भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ी फिडे आनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए ।

सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे ।

गुकेश और रक्षिता ने क्रमश: डेनिस लजाविक और लेया जी को 2 . 1 और 1.5 . 0.5 से हराया ।

सरीन का सामना अब आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान से होगा ।

पहले उनका सामना नारायना हेपलेर रामिरेज से होना था लेकिन रामिरेज ने टूर्नामेंट की फेयरप्ले नीति का उल्लंघन किया और उन्हें बाहर कर दिया गया ।

अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हार गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarin, Gukesh and Rakshita at the finals of the online World Youth and Cadet Rapid Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे