सानाएव ने रवि की बांह पर काटा, सहयोगी स्टाफ ने कहा, वह ठीक है

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:31 IST2021-08-04T22:31:02+5:302021-08-04T22:31:02+5:30

Sanaev bites Ravi's arm, support staff says he is fine | सानाएव ने रवि की बांह पर काटा, सहयोगी स्टाफ ने कहा, वह ठीक है

सानाएव ने रवि की बांह पर काटा, सहयोगी स्टाफ ने कहा, वह ठीक है

चीबा (जापान), चार अगस्त तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में रवि दहिया की बांह पर प्रतिद्वंद्वी नूरस्लाम सानायेव ने दांत से काट लिया था लेकिन फार्म में चल रहा यह भारतीय पहलवान पूरी तरह से ठीक है और फाइनल में खेलने के लिये तैयार है। टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने यह आश्वासन दिया।

दहिया ने मैट पर शानदार वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने का गहरा निशान का खुलासा हुआ।

भारतीय कुश्ती टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ‘‘रवि जब मैट से लौटा तो यह दर्द कर रहा था लेकिन उसे ‘आइस पैक’ दिया गया और वह ठीक है। दर्द भी कम हो गया है। वह फाइनल के लिये फिट है, कोई समस्या नहीं है। ’’

रवि ने 2-9 से पिछड़ते हुए प्रतिद्वंद्वी को गिराकर मुकाबला जीता।

सानाएव के काटने से वह घटना याद आ गयी जब सुशील कुमार पर कजाखस्तान के प्रतिद्वंद्वी अखजुरेक तानात्रोव ने कान पर काटने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanaev bites Ravi's arm, support staff says he is fine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे