समीर वर्मा फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:06 IST2021-10-26T20:06:43+5:302021-10-26T20:06:43+5:30

Sameer Verma in second round of French Open | समीर वर्मा फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

समीर वर्मा फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस, 26 अक्टूबर भारत के समीर वर्मा ने मंगलवार को यहां ली डोंग क्युन पर सीधे गेम में जीत के साथ फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

मध्यप्रदेश के 25 साल के समीर ने पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में कोरिया के क्युन को 54 मिनट में 21-14 21-12 से हराया।

समीर की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है जबकि दो बार उन्हें इस खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

समीर ने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराया था। वह हालांकि पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बीच से हट गए थे। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह बैडमिंटन विश्व महासंघ की नवीनतम विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे थे।

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिल और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर के मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद चेन पेंग सून और गोह ल्यू यिंग की मलेशिया की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 19-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, लक्ष्य सेन भी भारत की ओर से चुनौती पेश करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sameer Verma in second round of French Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे